सोलन सब्जी मंडी …मटर दो रुपये टूटी, गाजर में पांच रुपये का उछाल, टमाटर चार रुपये कमजोर
सोलन। सोलन सब्जी मंडी में आवक बढ़ने से मटर को कल की तुलना में दो रुपये टूटकर 41 रुपये प्रतिकिलो का अधिकतम थोक भाव मिला। गाजर के दामों में आज पांच रुपये का उछाल देखने को मिला। बाकी सभी सब्जियां अपने कल वाले दामों पर मामूली बढ़त या घटत के साथ स्थिर बनी रहीं।
आज टमाटर चार रुपये टूटकर अधिकतम 25 रुपये प्रति किलो के थोक दर पर रुका। उसे न्यूनतम 17 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। शिमला शिमला मिर्च का न्यूनतम थोक भाव 40 रुपये और अधिकतम कल ही तरह 65 रुपये प्रति किलो रहा। बीन को न्यनूतम 50 और अधिकतम 65 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।
बाजर कल की तुलना में आज पांच रुपये किलो अधिक महंगी बिकी। उसे न्यूनतम 15 व अधिकतम 25 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। बंद गोभी न्यूनतम 10 और अधिकतम 16 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी।
फूल गोभी भी कल ही ही तरह बीस रुपये प्रति किलो के अधिकतम थोक भाव से बिकी। लेकिन उसकी न्यनूनतम दर गिर कर पांच रुपये रह गई।
हरा धनिया और न्यूननतम 40 रुपये और अधिकतम 30 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर से बिका। हरी मटर न्यनूतम बीस रुपये प्रति किलो की दर से बिकी जबकि उसका सर्वोच्च भाव 41 रुपये प्रति किलो रहा। जो कल से दो रुपये कम रहा।।
बैगन आज 20 से 30 रुपये के थोक भाव के बीच ही बिका। आलू के दामों में भी कोई बढ़त न घटत देखने को नहीं मिली। उसे अधिकतम 17 रुपये और न्यूनतम 14 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। भिंडी बीस से 23रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी। प्याज भी कल ही ही भांति 20 से 23 रुपये के बीच के भाव से बिका।
हरी मिर्च के दामों में बीस रुपये की गिरावट देखने को मिली कल 70 से 90 रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिकी हरी मिर्च आज 50से 70 रुपये की प्रति किलो की थोक दस से बिकी।