हादसा : घने कोहरे में पुलिस जिप्सी पर पलटा ट्रक, होमगार्ड के दो जवानों के साथ जिप्सी चालक जिंदा जले, दो गंभीर

पटना। घने कोहरे के कारण आज तड़के यहां भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 3 पुलिसकर्मियों जिंदा जल गए। जबकि 2 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। हादसा अनीसाबाद मोड़ के पास हुआ।
मिली जाकारी के अनुसार गर्दनीबाग पुलिस की गश्ती जिप्सी अनीसाबाद मोड़ से बेउर मोड़ की ओर जा रही थी कि सामने से गिट्‌टी लोड कर आ रहे तेज स्पीड में हाईवा ने पहले जिप्सी को टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर ही पलट गया।

कालाढूंगी…राजनीति : पवन पांडे साथियों सहित शामिल हुए केजरीवाल की दून रैली में, बोले— फौजियों का होगा आप सरकार में सम्मान

हाईवा के नीचे दबी जिप्सी में तुरंत धमाके के साथ आग लग गई। जिसमें जिप्सी में बैठे 5 पुलिसकर्मी झुलस गए। जब तक लोग और पुलिस मदद के लिए पहुंचती तब तक 3 जवानों की मौत हो गई। दो जवानों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बागेश्वर … कांग्रेस : दावेदार खुद ही फैला रहे अपने नाम वाली फर्जी सूचियां, जिला अध्यक्ष नाराज

मरने वालों में दो होमगार्ड के जवान थे जबकि तीसरा वाहनका चालक था। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान प्रभु साह, पुखराज कुमार (दोनों होमगार्ड के जवान) और राजेश कुमार (ड्राइवर, जिला पुलिस बल) के रूप में हुई। घायल पुलिसकर्मियों में एक ASI सियाचरण पासवान और होमगार्ड श्रीकांत सिंह है। स्थानीय लोगों ने बताया, ‘प्रतीत होता है कि हाईवा काफी तेज रफ्तार में था। घने कोहरे के कारण सामने खड़ी पुलिस की जिप्सी नहीं दिखी और अनियंत्रित होकर उस पर पलट गया।’
विस्फोट इतना तेज था कि करीब 500 मीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। प्रतीत होता है कि पुलिस जिप्सी के फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक

हल्द्वानी…अपराध : चोर ने दुकान से चुराया दो लाख का जीरा, धनिया और इलायची, पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दबोचा

पुलिस की जिप्सी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद गर्दनीबाग और बेऊर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग: एचआरटीसी की बस दुर्घटना ग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *