उत्तराखंड… #नाम_में_क्या_रखा है : उत्तराखंड भी पहुंची नाम परिवर्तन की हवा, चमोली के घाट ब्लॉक का नाम बदलने की मिली इजाजत, 1 अप्रैल से नंदानगर होगा नाम
देहरादून। उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जगहों के नाम बदलने की बयार अब उत्तराखंड में भी आ गई है। सरकार ने इसका पहला प्रयोग पर्वतीय जनपद चमोली में किया है। एक अप्रैल 2022 के बाद चमोली जिले के घाट विकास खंड (#Ghat_Block)का नाम नंदानगर कर दिया जाएगा। इस मामले में राज्यपाल (#Governor)ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बताया जाता है कि घाट इलाके के नाम को बदलने की शुरूआती बीज पूर्व सीएम स्व. एनडी तिवारी (#Lt. N.D Tiwari) के समय में बो दिए गए थे। तब तिवारी ने स्वीकार किया था कि वे इस विकास खंड का नाम घाट से बदलकर विकासनगर (#Vikas_Nagar) कर देंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। घाट का नाम बदलने की चाह लिए तिवारी दुनिया से अलविदा हो गये।
देहरादून… #सराहनीय : हंस फाउंडेशन से पुलिस को दिए 21 वाहन, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ
दरअसल घाट नाम का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे शमशान घाट का आभास होता है। हालांकि प्रदेश कई अन्य जगहों के नाम भी घाट हैं, लेकिन आज जारी विाप्ति ने सरकार ने ऐलान कर दिया है कि एक अप्रैल से घाट विकास खंड को अब नंदा नगर(#Nanda_Nagar) के नाम से जाना जाएगा। विज्ञप्ति में साफ कर दिया गया है कि राज्यपाल ने घाट का नाम नंदानगर करने की इजाजत दे दी है।
देखें विज्ञप्ति
ऐसी मधुर आवाज जिसे बार बार सुनना चाहेंगे आप