#धोखाधड़ी…सितारगंज : कनाडा भेजने के नाम पर किसान से 9.34 लाख की ठगी, पीड़ित ने एसएसपी से की मामले की शिकायत

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
जालसाजों ने कनाडा भेजने के नाम पर एक किसान को 9.34 लाख रुपये का चूना लगा दिया। अनुसूचित जाति के किसान ने खेत गिरवी रखकर आरोपियों को पैसे दिए थे। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


ग्राम गोविंदपुर निवासी तिलकराम पुत्र प्रसादी लाल ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले पंजाब से आये दो लोगों ने उन्हें झांसा दिया कि वह विदेश में लोगों की नौकरी लगवाते हैं। तिलकराम ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने की बात कही। बाद में वह आरोपियों से मिलने फिरोजपुर पंजाब भी गये। वहां आरोपियों ने कनाडा में नौकरी लगाने की बात कहकर 13.50 लाख का खर्च बताया। नौकरी से पहले साढ़े नौ लाख रुपये जमा कराने को कहा। बाकी रकम कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई।

दोस्ती में छल…बागेश्वर: होटल मैनेजमेंट के समय की दोस्ती का उठाया लाभ, नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए साढ़े सात लाख, कोतवाली में डीडीहाट के युवक के खिलाफ मुकदमा

तिलकराम के अनुसार उन्होंने कई किस्तों में 9.34 लाख नकद और चेक के जरिये दिये। दिसंबर 2019 में आरोपियों ने उनके मोबाइल पर वीजा की कॉपी भेजी। उन्होंने इंटरनेट पर इसकी जांच की तो वीजा फर्जी निकला। पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोबाइल बंद कर दिये। पीड़ित कई बार आरोपियों से पैसा लेने के लिए पंजाब गया, लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *