उत्तराखंड ब्रेकिंग : पीएम मोदी रुद्रपुर में 2 अप्रैल को करेंगे जनसभा, बीजेपी ने की है यह खास तैयारी

देहरादून।भारतीय जनता पार्टी-बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अप्रैल को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों में जुट गई है। इस रैली के जरिए पार्टी पूरे उत्तराखंड में सियासी संदेश पहुंचाने की तैयारी कर रही है।

रुद्रपुर में दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। इस रैली का कार्यक्रम तय होने के साथ ही भाजपा तैयारियों में जुट गई है। रैली के संयोजक की नियुक्ति के साथ ही सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी का पूरा अमला रैली की तैयारियों में जुट गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट खुद एक एक कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहे हैं। राज्य में पहले चरण में मतदान होना है। ऐसे में पार्टी अब प्रचार अभियान को गति देने जा रही है।

मोदी की रैली से प्रचार अभियान की शुरुआत : प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर से भाजपा के प्रचार अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पार्टी ने आम चुनाव के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारक तय किए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी स्टार प्रचारक की रैली राज्य में हुई नहीं है। सबसे पहली रैली राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है। ऐसे में इस रैली के जरिए राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत होने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। इस रैली को लेकर आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी भी रैली की तैयारियों में जुट गई है। – महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मशाला ब्रेकिंग : पूर्व नगर निगम महापौर देवेंद्र जग्गी धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *