नैनीताल—36 नशीले इंजेक्शनो के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री/सेवन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में हरबंस सिंह एस.पी.सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक नशे के सौदागर मो० वसीम उर्फ राजू काली S/O निजामुद्दीन निवासी इन्द्रानगर बढी रोड ख्वाजा कालोनी थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को 18 नशे के इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML व 18 अदद इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10ML). कुल 36 इंजेक्शन की तस्करी करते हुए मछली बाजार घास मण्डी बनभूलपुरा क्षेत्र से से गिरफ्तार किया गया है।
 

जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-156/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निम्रवत है
FIR NO. 63/18 U/S 8/21 NDPS ACT
FIR NO- 144/23 U/S 29 NDPS ACT
FIR NO -30/20 u/s 13 G. ACT

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *