पुलिस का अभियान जारी छोटे बच्चे इस हाल में दिखे तो तत्काल पुलिस को दें सूचना
अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस का लगातार जागरूकता अभियान जारी है पुलिस जगह जगह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है कि कहीं भी इस प्रकार के बच्चे नजर आते हैं तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
ऑपरेशन मुक्ति के तहत “भिक्षा नही शिक्षा दें” जागरुकता अभियान के अंतर्गत एसएसपी श्रीमती रचिता जुयाल निर्देशन पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों चौखुटिया सोमेश्वर, लमगड़ा, दन्या, भातरोजखन रानीखेत सहित जनपद भर में ऑपरेशन मुक्ति के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जहां छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें ।