ब्रेकिंग सोलन: मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर सवा सात लाख से ज्यादा की ठग करने वाला पुलिस को हाथरस में लगा हाथ

सोलन। कुमारहट्टी में बहुमंजिला मकान बना रहे एक व्यक्ति से लिफ्ट लगाने के नाम पर सवा सात लाख से ज्यादा की ठगी कर दी गई। अब धर्मपुर पुलिस ने आरोपी को यूपी के हाथरस से गिरफ्तार कर लिया है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोलन के कुमारहट्टी निवासी ऋषभ ने गत वर्ष 4 अगस्त को धर्मपुर पुलिस थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह कुमारहट्टी में अपने निर्माणाधीन मकान में लिफ्ट लगाने के लिये कियेल एलेवेटर्स प्रा. जि. नामक कम्पनी से सम्पर्क किया था।

इस कम्पनी का कार्यालय सोलन जिले के बद्दी में है। इसके बाद दो सितंबर 2023 को उक्त कम्पनी के निदेशक ने उसके निर्माणाधीन परिसर का दौरा किया और इसे बेहतर लिफ्ट कार्य करने का आश्वासन देने के बाद उसने लिफ्ट लगाने की सहमति दी ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


उसके बाद 13 सितंबर 2023 को कंपनी के विनोद सिंह के खाता में 1 लाख की अग्रिम राशि डाली । विनोद सिंह के मांग करने पर दिनांक 30 दिसंबर 2023 को उसने फिर से विनोद सिंह के खाते में 3 लाख रुपये डाले । इस दौरान विनोद सिंह उसे आश्वस्त करवाता रहा कि लिफ्ट के लिये सामग्री तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

परन्तु प्रस्ताव की शर्तों के अनुसार इसे सामग्री भेजने से पहले कुल राशि का 90 प्रतिशत भुगतान करना होगा। इस पर उसने 9 फरवरी 2024 को फिर से उसने विनोद के खाते में 3 लाख 20 हजार रुपये स्थानान्तरित किये।
इसके बाद विनोद सिंह ने उसके फोन सुनने बन्द कर दिये और फरार हो गया ।

जिस पर थाना धर्मपुर में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामल दर्ज करके प्रकरण की छानबीन शुरू की। इस मामले की जांच के दौरान थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने धोखाधड़ी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी यूपी के हाथरस के अदालपुर निवासी 55 वर्षीय विनोद कुमार सिंह को 3 नवंबर को हाथरस से गिरफतार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *