लालकुआं… ब्रेकिंग : पुलिस ने बागेश्वर निवासी दो व्यक्तियों को बिंदुखत्ता से आधी रात को एक किलो से ज्यादा चरस के साथ दबोचा

लालकुआं। पुलिस ने बागेश्वर के कपकोट निवासी दो व्यक्तियों से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। दोनों फिलवक्त बिंदुखत्ता में किराये के कमरे में रहते हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई मनोज कुमार कल रात सवा दस के के लगभग कांस्टेबल राजेश कुमार, त्रिलोक सिंह और दयाल नाथ के साथ कार से क्षेत्र में गश्त पर निकले थे।जब उनका वाहन कार रोड़ से गौला गेट संजय नगर हनुमान मंदिर से इण्टर कालेज पुराना बिन्दुखेड़ा से पोस्ट आफिस से होते हुए बिन्दुखत्ता चौकी के पास पहुंचा तो टैंट चौराहा से दो व्यक्ति हाथों में प्लास्टिक के थैले लेकर आते दिखाई पड़े।

देहरादून… #राजनीति : जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर, एयरपोर्ट पर सीएम सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

सामने पुलिस को देखकर दोनों मुड़े और जिधर से आए थे उधर को जाने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा करके चौकी बिन्दुखत्ता से लगभग 50 मीटर टैंट चौराहा रोड की तरफ पकड़ लिया । भागने का कोई रास्ता न पाकर दोनों ने हाथों में पकड़े एसआई मनोज कुमार को सौंपते हुए बता दिया कि उनके पास चरस है। पूछताछ में पहले व्यक्ति ने अपना नाम चन्दन सिंह दानू बताया। 40 वर्षीय दानू बागेश्वर की कपकोट तहसील के तीख गांव का रहने वाला है।

सितारगंज… #पुनीत कार्य : तीन साल से जरूरतमंदों को कपड़े बांट रही हैल्पिंग हैंड्स संस्था

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

जबकि दूसरे ने अपना नाम कृपाल राम राम बताश्या। 35 वर्षीय कृपाल कपकोट के ही बदियाकोट बदियाकोट का रहने वाला है। फिलवक्त दोनों बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर में किराये पर रहते हैं। दानू के पास से 765.72 ग्राम और कृपाल के थैले से 545.68 ग्राम चरस बरामद हुई। रात डेढ़ बजे के आसपास पुलिस ने दोनों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : दूसरी के साथ रह रहा था पति, दामाद को लेकर बिहार से पहुंची पत्नी ने डाल दी रेड, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सब पहुंच गए थाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *