पुलिस ने हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व

अल्मोड़ा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस* द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा सहित सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा*, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी श्री कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री रमेश बहुगुणा, जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री रामचन्द्र राजगुरु, सीडीओ अल्मोड़ा श्रीमती अकांक्षा कोण्डे व डीएफओ अल्मोड़ा श्री दीपक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों* द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कुमाऊनी, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का शानदार प्रस्तुतिकरण कर *उपस्थित सभी दर्शकों का मनमोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण संग राधा का मोर नृत्य व श्री कृष्ण राधा संग गोपियो की फूलों की होली मुख्य आर्कषण का केन्द्र रही।श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने आये दर्शकों से पुलिस लाईन मैदान भरा रहा। सभी दर्शको द्वारा तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।

 मुख्य अतिथि सांसद अल्मोड़ा श्री अजय टम्टा*,  प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी श्री कैलाश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा श्री प्रकाश चन्द्र जोशी एवं जिलाधिकारी अल्मोड़ा श्री विनीत तोमर ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आयोजित श्री जन्माष्टमी कार्यक्रम की सराहना की गयी साथ ही श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस* द्वारा नशे के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर ऐसा माहौल बना कि एसएसपी अलमोड़ा भी खुद को थिरकने से नही रोक पाये, उपस्थित पुलिस कार्मिकों व दर्शकों के साथ कुमाऊंनी गानों पर उनके द्वारा भी ठुमके लगाये गये। कप्तान की जिन्दादिली के कायल होकर पुलिसकर्मियों व दर्शकों ने जोश व उत्साह के साथ सबने ठुमके लगाये।

एसएसपी अल्मोड़ा सहित पुलिसकर्मियों द्वारा रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाईन परिसर में स्थित मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, उ0नि0 श्री मोहित कुमार, लाइन सूबेदार व अपर उ0नि0 श्री दामोदर कापड़ी* की देख-रेख में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा श्री दया राम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री सुशील साह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा अल्मोड़ा श्री विपुल कार्की, सभाषद नन्दादेवी वार्ड श्री राजेन्द्र तिवारी, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक श्री अजय लाल साह, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल कुमार पाठक, निरीक्षक श्री अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा, निरीक्षक श्री नासिर हुसैन, प्रभारी डीसीआरबी, एफएसओ अल्मोड़ा श्री महेश चन्द्र व एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा श्री सतीश चन्द्र कापड़ी सहित पुलिस के अधि0/कर्म0 गण/ पुलिस परिवार व अल्मोड़ा की जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *