अल्मोड़ा- नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पुलिस ने जनपद में चलाया जागरूकता अभियान
अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के क्रम में प्रचलित नशा मुक्त भारत पखवाड़ा(12 जून से 26 जून 2023 तक) के तहत जनपद के समस्त सीओ व थाना/यातायात प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनजागरुकता अभियान चलाकर जनमानस को ड्रग्स के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक- 13.06.2023 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सरकारी वाहनों, लाउड हेलर व लाउड स्पीकरों तथा नगर अल्मोड़ा में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आँडियो चलाकर जनमानस को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया तथा शहर, कस्बों व सार्वजनिक स्थानों पर उपस्थित जनों को ड्रग्स से होने वाले शारीरिक व आर्थिक हानियों के बारे में जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।
लोगों से अपील की गयी कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान दें, अगर आपको उसके व्यवहार व दैनिक दिनचर्या में आकस्मिक परिवर्तन दिखाई देता है, तो जानकारी करें की कही आपका बच्चा नशे की गिरफ्त में तो नही है। ऐसा होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दें, बच्चें की काउसंलिग कर सुधारीकरण की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही गाँव या आसपास अवैध नशे की बिक्री होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। और मुख्यमंत्री के संकल्प “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गयी।