हल्द्वानी… #ग्रेट गैम्बलर: गौलापार के खेड़ा गांव में पुलिस का छापा,पांच जुआरी दबोचे, 44,500 रूपये भी बरामद
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने गौलापार के खेड़ा गांव में पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। उनके हवाले ताश के पत्तों के अलावा कुल 44हजार 500 रूपये की धनराशि भ्ज्ञी बरामद हुई है। देर रात हुई इस कार्रावाई के बाद पुलिस सभी जुआरियों को काठगोदाम पुलिस थाने ले आई जहां से आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात दस बजे गौलापार पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर भुवन सिंह राणा व कांस्टेबल उमेश चौहान व चीता टीम के कांस्टेबल प्रमोद कुमार तथा सुरेन्द्र सिंह को साथ लेकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि खेड़ा में दीपक सिंह के नये बने मकान के सामने कुछ लेागों के जुआ खेलने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी कर दी।
पुलिस ने जुआ खेलने में तल्लीन पांच लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों कुंवरपुर निवासी 25 वर्षीय गौरव रावत से 15 हजार रूपये बरामद हुए। पूर्वी खेड़ा निवासी 32 वर्षीय विजय रावत से भी 15हजार रूपये बरामद हुए। तीसरे ने अपना नाम प्रमोद भट्ट बताया। किशननगरी गौलापार निवासी 30 वर्षीय प्रमोद भट्ट के पास से पुलिस को 15सौ रूपये मिले।
चौथे जुआरी हल्दूचौड़ निवासी 27 वर्षीय सूरज खत्री उसके पास से पुलिस को पांच सौ रूपये बरामद हुए। पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णपाल उर्फ दीपक सिंह बताया। पश्चिमी खेड़ा निवासी 32 वर्षीय कृष्णपाल से पुलिस को कोई नकदी नहीं मिली। उसने बताया कि वह अपने सभी पैसे जुए में हार चुका है। पुलिस ने सभ्ज्ञी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।