सोलन ब्रेकिंग : माल रोड पर कमरे में छापामार कर पुलिस ने दबोचे दो युवतियां व चार युवक, 400 गोलियां व नकदी भी बरामद
सोलन। माल रोड स्थित बीएसएनएल के दूरभाष केंद्र के पास एक कमरे में पुलिस ने छापामार कर दो युवतियों के साथ कुल छह युवकों को हिरासत में लिया है। कमरे की तलाशी में सिंथेटिक ड्रग्स की 400 टेबलेट्स और 13 हजार 800 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने मामले को आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग इंन्सपेक्टर को सौंप दिया है।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस की स्पेशल टीम शहर सोलन के माल रोड़ आदि पर गश्त पर निकली तो उसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि माल रोड़ पर स्थित BSNL दूरभाष केन्द्र के समीप करण ठाकुर और उसके पांच अन्य साथी भी उसके कमरे पर हैं। उक्त सभी लोग सोलन के युवाओं में नशीली दवाईयां बेचने का धन्धा करते हैं। सूत्रों ने खबर दी कि यदि पुलिस अभी छापेमारी करती है तो उनके पास से भाी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद हो सकती हैं।
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने चंबाघाट निवासी 28 वर्षीय करण ठाकुर के कमरे की तलाशी ली तो वहां से सिंथेटिक ड्रग्स की 400 गोलियां व नकदी 13 हजार 800 रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस को इस अवैध धन्धे में लिप्त 5 अन्य साथी चौक बाजार सोलन निवासी 35 वर्षीय मुकेश उर्फ तोई, सलोगड़ा निवासी 22 वर्षीय शुभम, उसकी पत्नी, ओच्छघाट निवासी 26 वर्षीय शिवा राणा उर्फ धानु और सोलन के शामती की रहने 22 वर्षीय एक युवती भी कमरा में मौजूद पाये।
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
पुलिस ने इस मामले में ड्रग एवं कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई के लिये ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया है। इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया मामले की जांच जारी है।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था