अल्मोड़ा………….पुलिस ने 4 स्कूटी सहित छह वाहन किए सीज साथ ही सात वाहन चालकों का किया चालान
अल्मोड़ा -पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को से यह अपील की जाती रही है कि अपने नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने के लिए ना दें पुलिस की लगातार अपील करने के बाद भी लोग अपने नाबालिक बच्चों को दुपहिया वाहन चलाने को दे रहे हैं या यूं कहें नाबालिग धड़ल्ले से दुपहिया वाहन दौड़ा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने आज चार नाबालिगों को स्कूटी चलाते हुए पकड़ा इसके बाद चारों स्कूटी को सीज कर दिया गया इसके साथ ही दो अन्य वाहनों को बिना कागजात और बिना हेलमेट तथा रैश ड्राइविंग करने पर सीज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को नाबालिगों के वाहन चलाने, बिना हेलमेट/तीन सवारी व रैश ड्राईविंग/स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 26/07/2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा पुलिस बल के साथ नगर के नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा व एल0आर0साह रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 04 नाबालिगों के स्कूटी चलाते हुए पाये जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए चारों स्कूटियों को सीज किया गया।