बिलासपुर ब्रेकिंग : चंद्रपुर गांव में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाई, यह निकली वजह, तीन गिरफ्तार

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बरमाणा थाना के अंतर्गत सिकरोहा पंचायत के चंद्रपुर गांव में हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस में 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मनोज कुमार उर्फ मंत्री पुत्र कृष्ण चंद्र गांव खारसी , सुमन कुमार पुत्र चमांरू राम गांव बोही बैरल तथा भूराराम पुत्र छोटा राम गांव भोजपुर सुई सुरहाड शामिल है।

यह जानकारी देते हुए अन्वेषण अधिकारी एएसपी मदन धीमान ने बताया कि अभी तक की गई जांच में यह साबित हुआ है कि यह मामला चोरी करने को लेकर ही था। आरोपियों ने इस घटना को लूटपाट के इरादे से अंजाम दिया था तथा घर के अंदर से सोने के गहने और नगदी चुरा कर भाग गए थे।

हिंदुस्तान से नहीं असल में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से अलग हुआ पाकिस्तान I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धर पकड़ के लिए विभिन्न पहलुओं पर अन्वेषण जारी रखा और पुलिस को इन आरोपियों के दूसरे राज्य में भाग जाने की सूचना मिली। पुलिस की दो टीमों ने इन आरोपियों को चंडीगढ़ में काबू कर लिया और नम्होल चौकी लाया गया उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ गहनता से की जा रही है।

आ गई तारीख / फिर जंग का मैदान बनेगा हिमाचल

चोरी के लिए पति-पत्नी की हत्या की गई पति-पत्नी की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपती करीब सात माह पहले से घर पर अकेले रह रहे थी। सात माह पहले मृतक रूपलाल की सास का देहांत हो गया था। सास रूपलाल के घर पर ही रहती थी। उसकी मृत्यु के बाद से रूपलाल और उसकी पत्नी कमला देवी घर पर अकेले रह रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

हिमाचल में तीन विस उपचुनाव : मरे हुए सांपों को तो गले में नहीं डाल लिया भाजपा ने

इससे पहले दोनों अपने बेटों के साथ शिमला में रहते थे। मृतक दंपती के दो बेटे हैं। एक बेटा शिमला में टैक्सी चलाता है। दूसरा बेटा फोटोग्राफर है। दोनों बेटे परिवार के साथ शिमला में रहते हैं। मृतक पति-पत्नी से घर पर गायों का पालन करके प्रतिदिन करीब 20 लीटर दूध निजी कंपनी को बेचते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

सोलन के दस वर्षीय रिशान वर्मा का सीरियल पांव बादल पे हैं शुरू

जब रविवार को वह दूध को बेचने के लिए नहीं पहुंचे तो ग्रामीण उनके घर पर पहुंच गए, जहां उन्हें दोनों खून से लथपथ मिले। पुलिस को घर पर अलमारियों और ट्रंक का सामान बिखरा हुआ मिला है। साथ ही रास्ते में अंगूठी और बाली भी मिली हैं।

सोलन के दस वर्षीय रिशान वर्मा का सीरियल पांव बादल पे हैं शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *