काशीपुर ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती से यात्री बेहाल, जेबों पर भी पड़ रही आर्थिक बोझ की मार
काशीपुर। कोविड के मद्देनजर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर बरती जा रही चोकसी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। काशीपुर से लगे यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर कोरोना गाइड लाइन के तहत पुलिस ने निगहबानी सख्त कर दी है, तो बॉर्डर पर प्राइवेट बसों का संचालन बंद होने से लोगोे की जेबों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ गया। साथ है उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए दूसरे जनपदों और इलाकों से आने वाले यात्रियों को कोसोेे का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है।
यात्रियों से इस बाबत जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रोडवेज बसें एक गंतव्य की होने कारण बीच में यात्रियों बैठाने को न तो रुकती है और न ही उतार पाती है। जिसकी वजह से टैंपो और ई रिक्शा में चालकों को उनका मनमाना किराया देना पड़ रहा है। वहीं कुछ का यह भी कहना था कि भीषण गर्मी में पहले पैदल सफर करो फिर बॉर्डर पर कोविड़ की गाइड लाइन के तहत लंबी कतारों में लगना जनता को भारी मुसीबत में डाले हुए है प्रशासन और प्रदेश सरकार को चाहिए इसके लिए कोई समाधान निकाले।
पौड़ी न्यूज : पंजीकृत महिला मंगल दलों को महाराज देंगे आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर
वहीं दूसरी ओर इस बावत जब बॉर्डर पर निगहबानी कर रहे सीपीयू अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के तहत सतर्कता बढ़ाई गई है। जिसके चलते जनता को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हमारा हर संभव यही प्रयास रहेगा कि यात्रियों को परेशानियों से बचाया जा सके।