हल्द्वानी…ब्रेकिंग : हाईडिल तिराहे पर आधी रात को दो शराबियों का पुलिस टीम पर हमला,वर्दी फाड़ी, मेडिकल को ले गए तो वहां भी सिपाही को जड़े थप्पड़, दोनों गिरफ्तार

हल्द्वानी। हाईडिल चौराहे पर शराब के नशे में धुत्त दो व्यक्तियों ने मौके पर आए पुलिस के जवान से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दियां भी फाड़ दीं। आधी रात के बाद हुई इस घटना पुलसि टीम ने जैसे तैसे उन्हें कब्जे में लेकर बेस मेडिकल के लिए चिकित्सालय लेकर गए जहां शराब पीये व्यक्तियों ने दूसरे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके कब्जे से मिली अपाचे मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात सवा 12 बजे पर पुलिस कर्मी नीरज शर्मा ने सूचना दी कि हाईडिल तिराहे पर एक अपाचे मोटर साइकिल पर UK04J4546 सवार दो लोग शराब के नशे में मोटर साइकिल चला नहीं पा रहे हैं और बार मोटर साइकिल असंतुलित होकर गिर रही है। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया तो वे पुलिस के साथ ही गाली गलौच कर रहे हैं।

बागेश्वर…घोर कलयुग : विवाह के दिन ही पत्नी को छोड़ चाची की अस्मत लूट गया भतीजा, केस दर्ज

इस सूचना पर नरीमन चौराहे से पुलिस की एक और टीम हाईडिल तिराहे पर पहुंची जहां सिपाही नीरज शर्मा व होमगार्द का जवान अर्जुन पहले से ही शराब पीये देनों व्यक्तियों को संभालने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम एसआई भुवन सिंह राणा, सिपाही अरविंद कार्की, योगेश कुमार व होमगार्द के जवान विवेक कुमार भी मौके पर पहुंच गई।

हल्द्वानी में एक और मर्डर…रात को घर से घूमने निकला बरेली रोड़ अंबेडकर नगर निवासी युवक का हुआ झगड़ा, सुबह मिली एसटीएच में लाश, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

जब एसआई राणा ने अपने वाहन से उतर कर दोनों शराबियों को समझाने का प्रयास किया तो वे गुस्से से लाल पीले हो गए। उन्होंने अपने नाम दमुवांढूगा के शिवपुरी निवासी हीरा सिंह, अल्मोड़ा के बग्वाली पोखर निवासी तारा चंद्र चौधरी बताए। उन्होंने कहा कि ‘तुम पुलिस वालो हमारा कुछ नही कर सकते अगर हमे पकङने की कोशिश की तो जान से मार देगें ।’ इसके बाद हीरा सिंह ने सिपाही अरबिन्द कार्की को घूंसा मारते हुए पीछे की ओर धक्का दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

उत्तराखंड… एथलेटिक्स : उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहरादून चैम्पियन, देखें विजेताओं की सूची

ताराचंद्र चौघरी ने दूसरे कांस्टेबल नीरज शर्मा को वर्दी का कालर पकङ कर खींचा उसके कालर में लगे ब्लूटूथ को तोङ दिया । इससे उसकी वर्दी भी फट गई। गुस्साए हीरा सिंह और तारा चंद्र पुलिस कर्मचारियों को सुबह ट्रांसफर करानेकी धमकियां भी दे रहे थे। लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस ने जैसे तैसे दोनों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  2 मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल

कुमाऊं…दुस्साहस : नाबालिगा से दुष्कर्म, पुलिस ने कराया बच्ची का मेडिकल

गिरफ्तारी के बाद दोनों को लेकर पुलिस टीम पीसीए वाहन द्वारा बेस चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंची जहां उनका मेडिकल कराया जाना था लेकिन यहां PC4 वाहन के माध्यम से बेस हास्पिटल हल्द्वानी लेकर गये जहा हीरा सिंह ने एक बार फिर सिपाही नीरज शर्मा को थप्प्ड़ रसीद कर दिया। उसने उसकी वर्दी भी फाड़ दी।

उत्तराखंड…ये क्या : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और 15 हजार रूपये भी ठगे

जैसे तैसे दोनों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस उन्हें लेकर काठगोदाम थाने पहुंची और उन्हें हवालात में डाल दिया।अब उन्हें अदालत में पेशकरने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *