देहरादून… #राजनीति : हरक ने ली हरदा पर चुटकी, बोले खुद को कांग्रेस का मुख्य चेहरा बनाने का ड्रामा

देहरादून। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पोस्ट के बाद कांग्रेस में भूचाल तो आया ही आया है। लेकिन हमेशा मीडिया की सुर्खियों रहने वाले वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद को प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बनाने के लिए ड्रामे की राजनीति कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने गुरुवार को दिल्ली जाने से पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। लेकिन, कांग्रेस की ओर से प्रदेश में किसी एक चेहरे पर चुनाव न लड़ने का एलान किया गया है।

इसके बाद से हरीश रावत पार्टी पर खुद के चेहरे पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं। यह उनकी दबाव की केवल रणनीति मात्र है, और कुछ नहीं। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में लंबित केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कालेज के निर्माण को चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू कराने का अनुरोध करेंगे, जिससे की वह विधानसभा क्षेत्र को अपने वायदे अनुसार दो बड़ी सौगात दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *