हल्द्वानी… #राजनीति : हेमंत साहू सहित कई युथ कांग्रेस कार्यकर्ता नजर बंद

ल्द्वानी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कांर्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन का विरोध किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजपुरा आवास में ही नजर बंद कर दिया है।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से परेशान है। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है। मोदी ने पूर्व में भी झूठी घोषाओँ की झड़ी लगा रखी है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से चंद दिनों पहले काम याद आने शुरू करने का क्या मतलब।


कांग्रेस नेता विक्रम रन्धवा ने कहा मोदी पहाड़ से प्रेम की बात करते हैं लेकिन पलायन रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाते हैं। आइएसबीटी रिंग रोड का काम अधर में लटका है, जिससे डबल इंजन की सरकार पर गहरा रोष व्याप्य है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


नरजबन्द होने वालों में किरन माहेश्वरी सहिल राज अनिता रन्धवा पीयूष आर्या कमल आर्या करन कुमार चंचला मिस्त्री अभिनाश रन्धवा मुन्ना आर्या ऐरिक मसीह पंकज कश्यप सचिन राठौर कैलाश आंकित बाल्मीकि मोहित कश्यप अमित बाल्मीकि दीपक साहू माया देबी गीता देबी पायल माहेश्वरी कैलाश कोहली पंकज अधिकारी ममता हलधर समेत तीन दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के आवास कार्यालय के बाहर प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *