बागेश्वर…पॉस्को और दुष्कर्म के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, एक नाबालिग को भी पुलिस ने लिया संरक्षण में

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है, जबकि पीड़िता को काउंसलिंग के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया है।

11 नवंबर को एक पीड़ित ने थाने में अपनी नाबालिग बेटी के बिना बताए घर से चले जाने की प्रार्थना पत्र दिया था। तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में पुलिस टीम ने 12 नवंबर को ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास से नाबालिग को सकुशल बरामद किया। काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

17 नवंबर को मामले में वादी ने थाने पर आकर एक तहरीर दी। जिसमें उसकी नाबालिग पुत्री के पैसे लेने तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और नामजद तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर मामले में आईपीसी की धारा 363, 366A, 376(2 ढ), 376(3), 384, 354 क, 506 व 5 ठ/6, 7/8 पॉक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। नामजद युवकों तथा किशोर की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

टीम ने शुक्रवार को आरोपी साजन उर्फ सुमित पुत्र मोहन राम निवासी फल्टनियां, सलमान अहमद पुत्र नूर अहमद निवासी कठायतबाड़ा को पुराना एआरटीओ कार्यालय से गिरफ्तार किया। किशोर को आरे बाईपास से पुलिस संरक्षण में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया है, नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम कें एसआई खष्टी बिष्ट, कांस्टेबल गिरीश बजेली, नरेंद्र गोस्वामी, दीवान प्रसाद, तारा सिंह गड़िया आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *