नई जिम्मेदारी @ रामपुर बुशहर : आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रदीप दड़ेल, ओम बगई मंत्री चुने गए
रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी की बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी की अध्यक्षता में रामपुर में हुई। बैठक में सोसाइटी द्वारा पिछले दिनों हुए सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई ।
सोसाइटी के अध्यक्ष कौल सिंह ने कहा कि सोसाइटी का विस्तार करने की दृष्टि से प्रदेश के सभी जिलों व ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। बैठक में रामपुर ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप दडेल व मंत्री ओम बगई की सर्व सम्मति से चुना गया और एक महीने में रामपुर ब्लॉक में कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
देखिए बद्दी के निर्वतमान एसपी के विदाई समारोह में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
https://www.facebook.com/197408884166421/posts/992112524696049/
बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 28 अगस्त को रामपुर में “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में व युवक मंडल, महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में सोसाइटी ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान भी शुरू करेगी यह सदस्यता अभियान सितंबर माह तक चलेगी। बैठक में प्रदीप दड़ेल, ओम बगई,यशपाल, जी आर टेगटा, अशोक कुमार, सुरेश जोकटा, मनोज टोलटा, पीयूष प्राथी, पंकज सांगरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न