पिथौरागढ़… गर्भवती महिला ने सड़क किनारे जना बच्चा, दोनों स्वस्थ
पिथौरागढ़। बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते बेरीनाग की एक गर्भवती को 108 एंबुलेंस में सड़क किनारे प्रसव को मजबूर होना पड़ा।
नजदीकी अस्पतालों में प्रसव की सुविधा न होने से परिजन गर्भवती को राममंदिर से जिला मुख्यालय ला रहे थे। लेकिन हालात ऐसे पैदा हुए कि राईआगर के पास 108 कर्मियों को रात के अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से एंबुलेंस में उसका प्रसव कराना पड़ा।
बेरीनाग के कनौड़ा राममंदिर की बबीता को रविवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर यहां बुलाया। लेकिन नजदीकी अस्पताल यहां तक कि बेरीनाग सीएचसी में प्रसव की सुविधा न होने से वे मजबूरन गर्भवती को प्रसव के लिए जिला मुख्यालय की तरफ रवाना हुए।
जसपुर…हादसा: नहर के कुंड में डूबकर दो छात्रों की मौत, यहां के थे रहने वाले
राईआगर के आसपास पहुंचते ही उसकी हालत खराब होने लगी। मजबूर होकर 108 कर्मी ईएमटी अजय और पायलट भगवती को एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी कर सुबह 3 बजे अंधेरे में उसका प्रसव कराना पड़ा। कर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया।
उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। वहीं, परिजनों ने 108 कर्मियों का आभार जताया है।