रूद्रपुर… ब्लैकमनी: पुलिस ने ली कार की तलाशी तो खुली रह गईं आखें, आठ लाख से ज्यादा राशि की भारतीय और विदेश करेंसी बरामद, किच्छा का युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने देर रात एक कार से 8 लाख से अधिक की भारतीय व विदेशी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने कार सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंद्रर जीत सिंह ने आदर्श आचार संहिता व लॉकडाउन का पालन कराने हेतु पुलिस को विशेषरूप से संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के निर्देशित किया गया था।


कल रात एस.पी.सिटी व क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के नेतृत्व में इंदिरा चौक रुद्रपुर पर पुलसि की टीम में काशीपुर रोड से सफेद रंग की क्रेटा कार यूके 18 एफ- 5311 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार व्यक्ति सचिन गुंबर पुत्र स्वर्गीय अशोक गुंबर निवासी लालपुर थाना किच्छा के कब्जे से 2,22,800 रुपये भारतीय करेंसी व ₹4,89,500 का कनेडियन करेंसी व ₹25678 यू एस की करेंसी व ₹1,00700 ऑस्ट्रेलियन करंसी बरामद हुई ।

अंतरराष्ट्रीय… चीन की सीनाजोरी : पीएलए के सैनिकों ने सीमा के इस तरफ से किया भारतीय युवक का अपहरण, दूसरा बचकर भागा


पुलिस के अनुसार सचिन गुंबर के कब्जे से कुल 8,38,678 रूपया बरामद हुआ, जिसका वह आचार संहिता के उल्लंघन करते हुए चुनाव में दुरुपयोग कर सकता था। बरामद धनराशि को पुलिस टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। लॉकडाउन के उल्लंघन करने में पुलिस एक्ट के तहत सचिन गुंबर का चालान किया गया।

उत्तराखंड…टीएसआर 1 की चाल : बीच समर में हाथ खड़े कर गए त्रिवेंद्र सिंह रावत या कुछ और है मामला

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : VIDEO/ राजीव बिंदल ने राजगढ़ में पन्ना प्रमुखों को दिये चुनावी टिप्स, बोले-शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा


पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापडी, चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।

जी मतदाता जी … गांव के लोग बोले— जनता की जान ज्यादा कीमती, चुनाव तो टाले भी जा सकते हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *