चम्पावत… #तैयारी : विस चुनाव को लेकर टनकपुर में अधिकारियों की बैठक

चम्पावत। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर टनकपुर तहसील में बैठक हुई। एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बूथों की समीक्षा के बाद जल्द जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत हुई। यहां पूर्णागिरि तहसील के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अधिकारियों ने चर्चा की। विभागीय अधिकारियों और राजस्व कर्मियों को मतदाताओं की सटीक संख्या व उनके विवरण लेने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश और जिला प्रशासन के आदेश के बाद बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है।

यहां सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह, प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, एलआईयू प्रभारी एसआई अरुण कुमार पांडेय, एसआई देवेंद्र बिष्ट, आरके प्रदीप जुकरिया, पटवारी वीरेंद्र पुंडीर, अमर सिंह मंगला रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *