सब(जी) लो : सोलन सब्जी मंडी में सभी सब्जियों के दाम टूटे, टमाटर 25, शिमला मिर्च 65 और मटर 40 रुपये प्रति किलो बिकी
सोलन। सोलन की सब्जी मंडी में आज सभी सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार के मुकाबले आज टमाटर दो रुपये टूट कर 25 रुपये प्रति किलो की अधिकतम थोक दर से बिका। शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन व हरी मटर के दामों में भी पांच रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जबकि फूल गोभी थोक के दामों में दो रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार के मुकाबले आज यानी शनिवार को टमाटर के अधिकतम और न्यूनतम दामों में दो रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज टमाटर अधिकतम 25और न्यनूतम 21 रुपये किलो बिका। शिमला मिर्च के अधिकतम और न्यूनतम थोक दाम 60—65 रुपये प्रति किलो रहे। जबकि कल शिमला मिर्च अधिकतम 70 रुपये किलो तक जा पहुंची थी।
फ्रेंचबीन के थोक दामों में भी पांच रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।आज फ्रेंचबीन अधिकतम 45 और न्यूनतम 45 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। गाजर कल वाले दामों पर ही बिकीं उसे अधिकतम 15 और न्यूनतम 10 रुपये का थोक भाव मिला। बंद गोभी के उच्च्चतम थोक दामों पर तो कोई असर देखने को नहीं मिला लेकिन बंद गोभी के न्यूनतम दामों एक रुपयेकी गिरावट देखने को मिली। बंद गोभी आज सोलन की सब्जी मंडी में 12 से 16 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी।
फूल गोभी के दाम भी दो रुपये प्रति किलो की दर से टूटे, आज सोलन की सब्जी मंडी में फूल गोभी 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिकी। हरी मटर के दामों में भी आज पांच रुपये प्रतिकिलो की की थोक गिरावट दर्ज की गई। आज सोलन की सब्जी मंडी में हरी मटर 35 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी।
बैगन के दामों में आज कोई परिवर्तन नहीं दिखा। बैगन आज भी कल की ही तरह 25 से 35 रुपये प्रतिकिलो के बीच की थोक दर से बिका। आलू के दामों में दो रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। आलू को आज न्यूनतम 12 और अधिकतम 15 रुपये प्रतिकिलो की थोक दरें मिलीं।
प्याज का दाम भी 1 रुपये टूटा। कल प्याज को 21 से 24 रुपये प्रतिकिलो के बीच भाव मिले थे। आज प्याज 20 से 24 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर से बिका। हरी मिर्च के दामों में दस रुपये की गिरावट देखने को मिली है। यहां हरी मिर्च अधिकतम 65 और न्यूनतम 60 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिीं। कल ही मिर्च अधिकतम 75 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी थी।
अदरक कल की ही भांति 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर से बिकी।