सितारगंज न्यूज़ : प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप, प्रधान संघ अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। उत्तराखंड ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सम्मल ने कहा है कि प्रदेश सरकार के पास 13 सूत्रीय मांगें लंबित हैं। पिछले साल कोरोना काल में प्रधानों ने संक्रमण रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन उनको कोरोना वारियर्स घोषित नहीं किया गया। प्रधानों का टीकाकरण भी नहीं किया गया। कहा कि सरकार की ओर अफवाह फैलाई गई कि प्रत्येक गांव को तीन लाख दिए गए। जबकि केवल एक लाख दिये गए थे। प्रदेश में प्रधानों को 1500 मानदेय मिलता है। जबकि ग्राम प्रहरी को दो हजार दिए जाते हैं। उन्होनें प्रधानमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग की।