सोलन न्यूज : एनजीओ अनुदीप के प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को मिली नए जीवन की राह

सोलन। यहां के एक होटल में एनजीओ अनुदीप में प्रशिक्षण हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में ​राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रीता शर्मा बतोर मुख्य अतिथि शामिल हुई।

कार्यक्रम में बोलते हुए एनजीओ के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि उनका एनजीओ पूरे देश में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है। देश भर में उनके एनजीओे की कई शाखाएं चल रही हैं, जहां हजारों युवाओं को जिंदगी की दौड़ में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं से कोई फीस नहीं ली जाती। फिलहाल तीन वर्षों के लिए एक्सिस बैंक उनकी संस्थाओं के बच्चों लिए सीएसआर फंड से धन की व्यवस्था कर रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु

कार्यक्रम में 68 प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। संस्था के मार्केटिंग मैनेजर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 190 युवाओं ने उनकी संस्था के माध्यम से कई ट्रेडों के प्रशिक्षण हासिल किए हैं। लेकिन कई प्रशिक्षु व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्हें प्रमाणपत्र व्यक्तिगत तौर पर वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सोलन कालेज की प्राचार्य डा. रीता शर्मा ने बताया कि ऐसी संस्थाओं के माध्यम से साधनविहीन युवाओं को जीवन सुधारने का अवसर मिलता है। देश के विकास व जनसामान्य का जीवन स्तर सुधारने में ऐसी संस्थाएं बेहतर कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम में संस्था के सीईओ मानिशा बनर्जी,एक्सेस बैंक से मालविका, संस्था के सोलन सेंट्रल मैनेजर राकेश कुमार, डा. पंकज वैद्य व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *