उत्तराखंड… हेमकुंड—बदरीनाथ व मुनस्यारी की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

गोपेश्वर। उत्‍तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। चमोली में बीते कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। वहीं हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी हो रही है।

रविवार को भी हेमकुंड और बदरीना​थ, केदारनाथ और कुमाऊं के मुनस्यारी व बागेश्वर जिले की तमाम ऊंचाई वाली चोटियों पर ​जमकर हिमपात हुआ है। जिससे तराई और भावर में ठंड का इजाफा हुआ है। हेमकुंड साहिब में करीब एक इंच से अधिक ताजा बर्फ जम गई है। वहीं हेमकुंड साहिब सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू है। हेमकुंड में बर्फबारी के चलते यात्री उत्साहित हैं।

वहीं सोमवार 10 अक्‍टूबर को हेमकुंड साहिब धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं। उच्च हिमालय में दूसरे दिन भी हिमपात जारी है। पिथौरागढ़ जिले में गुंजी से कुटी और आदि कैलास मार्ग भारी हिमपात से बंद है। नावीढांग में ढाई फीट तो कुटी ज्योलिंगकोंग में तीन फीट हिमपात हुआ है। गुंजी, नाबी, रोंगकोंग सहित अन्य स्थानों पर हिमपात जारी है। मुनस्यारी के रालम, मिलम सहित उच्च हिमालयी गांवों में हिमपात जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *