हल्द्वानी…पीएसएन 3 ऑन 3 कप बास्केटबॉल : अंडर— 17 हार्टियांस,एसकेएम और अंडर— 19 में एसकेएम व केंद्रीय विद्यालय ने जीती ट्राफी
हल्द्वानी। पीएसएन स्कूल हल्द्वानी एवं जिला बास्केटबॉल संघ, नैनीताल द्वारा आयोजित प्रथम पीएसएन 3 ऑन 3 कप के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए ट्राफी कब्जाई।
17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में हार्टियांस ने एसकेएम को 8 – 5 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में एसकेएम ने लेवल अप को 5-1 से हराया।
अंडर— 19 मुकाबले के बालक वर्ग में एसकेएम ने हार्टियंस को 9-7 को हराया। जबकि बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय ने एसकेएम को 9-3 से हराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर उजाला के यूनिट हैड संजीव वर्मा, कृष्णा अस्पताल के सीएमडी डा. जेएस खुराना, खेल विभाग के निदेशक सुरेश पांडे, साईं स्कूल के निदेशक अनुराग पांडे तथा वैश्य महासभा के भवानी शंकर ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान की।
निर्णायक के रूप में रमेश लोहनी, सावन महरोत्रा, मृणालिनी, अरुण, नीरज, करन, सुमित, विद्यासागर, संदीप ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजनकर्ता पीएसएन के प्रबंधक डा. अभिषेक मित्तल, प्रधानाचार्य डा. मोनिका मित्तल,स्कूल के खेल प्रमुख ललित लोहनी, जिला बास्केटबॉल संघ के उपसचिव अंकुश रौतेला, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।