हल्द्वानी…सारथी की पहलः पालीथिन के खिलाफ निकाली जन जागरूकता रैली

हल्द्वानी। रविवार को पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान एम बी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया। जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की आज से शुरुआत की गई। जिसमें सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर। पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ, हरियाली को बढ़ाना है। पॉलिथीन को हटाना है, कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है, पॉलिथीन है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा यह , कदम कदम से पॉलिथीन हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। यह शपथ भी ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
आज के इस अभियान में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन के कारण ही आज शहर में नालियां चोक हो रही है और उनका पानी रोड़ों में बह रहा है, जिससे कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
अपने संबोधन में नवीन पंत ने कहा कि आज जिस तरीके से लगातार पॉलिथिन का प्रयोग हमारे घरों में हो रहा है, यह हमारे जीवन को कष्टकारी बना रहा है और हम अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।
अपने संबोधन में बोलते हुए ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज पॉलिथीन के अनाप शनाप प्रयोग के कारण ग्रीन हाउस गैसों के बाद पॉलिथीन के धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आज के अभियान में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी, दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल, नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक, रश्मि पांडे, राधा चौधरी, आनंद आर्य, बी डी शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रदीप सबरवाल, राजेश पंत, अलका सक्सेना, पूजा पंत, विवेक, हंसी पंत, राकेश प्रसाद व मनी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *