दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, ऐसा रहेगा 5 मई तक के मौसम का हाल

नई दिल्ली। दिल्ली में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तीन मई तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है। यही नहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं एक ट्रफ उत्तर पूर्व झारखंड से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक्टिव है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि इन वेदर सिस्टम का असर दिल्ली एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आएगा। दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। मौसम विभाग ने चार मई को भी दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 29, 30 अप्रैल और पहली मई को हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

मौसम विभाग का कहना है कि पांच मई से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 29 और 30 अप्रैल को पंजाब में जबकि 29 अप्रैल को हरियाणा-चंडीगढ़ में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी चलेगी जिसकी स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है। पंजाब में अगले 24 घंटे के दौरान छिटपुट ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में दो दिन के अलावा मौसम के सामान्य रहने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *