हिमाचल के कुछ भागों में सात दिन बारिश जारी रहने के आसार, राज्य में 50 सड़कें बाधित
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान जुब्बड़हट्टी में 46.0, मंडी 38.6, कसौली 35.0, घाघस 30.0, सराहन 26.0 कंडाघाट: 24.4 व धर्मशाला में 11.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 24 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है। 18 व 19 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। साथ ही अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आज माैसम खराब बना हुआ है।
निगुलसरी में हाईवे ठप, लोग परेशान
उधर, जिला किन्नौर के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-5 पर लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां सफर करना हजारों लोगों के लिए आफत बना हुआ है। पहले भूस्खलन के कारण बार-बार एनएच अवरुद्ध होता रहा। अब एनएच का करीब 65 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। ऐसे में वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए। हालांकि, आज मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल होने की उम्मीद है। यात्रियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच क्रांपे से तरांडा टनल तक आधा किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़नी पढ़ रही है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में भूस्खलन से 50 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित रहीं। इसके अतिरिक्त 63 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा सड़कें शिमला, मंडी व कांगड़ा जिले में प्रभावित हैं। निर्माणाधीन एनएच-3 पर टौणी देवी के दरकोटी में बुधवार सुबह अचानक सड़क धंसने के कारण एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गिर गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.4, सुंदरनगर 18.4, भुंतर 19.3, कल्पा 11.8, धर्मशाला 17.9, ऊना 21.2, नाहन 22.1, केलांग 8.4, पालमपुर 16.5, सोलन 18.6, मनाली 14.2, कांगड़ा 19.6, मंडी 19.1, बिलासपुर 21.4, चंबा 21.4 , डलहाैजी 13.7, कुकुमसेरी 9.6, भरमाैर 15.4, समदो 14.8, कसाैली 16.7, पांवटा साहिब 22.0, देहरा गोपीपुर 25.0, ताबो 11.2, मशोबरा 14.4, नेरी 21.6 व सैंज में 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।