हल्द्वानी न्यूज : यूकेडी बोली- सख्त कार्रावाई हो मरीज के तीमारदारों को कमरे में बंद करके पिटाई करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांतिदल के एक प्रति​निधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट कर गत दिनों एसटीएच हल्द्वानी में जूनियर चिकित्सकों द्वारा कथित रूप से मरीज के तीमारदारों से की गई मरपीट पर एतराज जताया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दिए गए ज्ञापन में इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रावाई की मांग की है ताकि कुमाऊं के इस सबसे बड़े चिकित्सालय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत की साख पर बट्टा लगाने वाली इस घटना की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। क्योकि यह मामला धरती के ईश्वर कहे जाने वाले चिकित्सकों पर आम आदमी के विश्वास का है। यदि इस मामले में चिकित्सक दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रावाई होनी चाहिए अैर यदि वे दोषी नहीं है तो उन्हें क्लीन चिट मिलनी चाहिए। लेकिन बिना जांच पड़ताल के यह प्रकरण समाप्त नहीं होने वाला।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विश्वास न हो तो खबर पढ़ें

ज्ञापन सौंपने वालों में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी, प्रकाश जोशी व रजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *