महादान…#रामपुर बुशहर : कड़छम वांगतू, बास्पा-2 कर्मचारी कल्याण संघ एवं रक्तदान सेवा परिवार का 26वां रक्तदान शिविर 15 को ठापरी के शोल्टू में
रामपुर बुशहर। हिमाचल के किन्नौर की कड़छम वांगतू,बास्पा—2 कर्मचारी कल्याण संघ एवं रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितंबर को टापरी के शोल्टू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान सेवा परिवार के अध्यक्ष ज्योति लाल ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि खनेरी चिकित्सालय के लिए रक्त्दाताओं से रक्त जुटाया जा रहा है। उनका कहना है कि खनेरी चिकित्सालय में रामपुर और किन्नौर के ही नहीं बल्कि ननखरी, कुमारसेन,कोटगढ़, कुल्लू के आनी, निरमंड व मंडी के सीमावर्ती क्षेत्र से भी लोग अपना इलाज कराने आते हैं।
इसलिए यहां रक्त की हमेशा आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सेवा परिवार लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करके रक्त एकत्रित करता रहता है।
रक्तदान सेवा परिवार कड़छम वांगतू और बास्पा—2 कर्मचारी कल्याण संघ के साथ मिलकर टापरी के शोल्टू में 26वां रक्तदान शिविर लग रहा है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को आयोजित होने वाला यह रक्तदान शिविर पूर्वाह्न दस बजे शुरू होगा जो शाम चार बजे तक चलेगा।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI