मॉक ड्रिल …रामपुर बुशहर: देश की सबसे बड़ी जल विद्याुत परियोजना एनजेपीसी ने आपदा से निपटने का कराया पूर्वाभ्यास

झाखड़ी। नाथपा झाखड़ी परियोजना परिसर में कल आपदा को नियन्त्रण एवं जान-माल की रक्षा करने और सुरक्षा एजेंसी का बेहतरीन तरीके से सामंजस स्थापित करने के उद्देश्य से भारत की सुरक्षा एजेंसी, एनडीआरएफ के साथ आपदा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया।


गौरतलब है कि इससे पूर्व परियोजना के प्रशासनिक भवन में एनडीआरएफ, भारतीय सेना, सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एसएसबी, लोकल पुलिस, हिमपेसको आदि के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डरो के साथ आपदा प्रबंधन पर चर्चा की गयी। आपदा के समय सभी सुरक्षा एजेंसी के मध्य बेहतरीन तालमेल पर विचार किया गया। साथ ही भूकंप आने की स्थिति में नाथपा झाकड़ी परियोजना के पावर हाउस स्थल पर सभी एजेंसियों द्वारा माँक ड्रिल किया गया।

दोस्ती,सेक्स और नौकरी…रानीपोखरी: हिमालयन हास्पिटल में नौकरी लगाने के बहाने बनाए संबंध,फिर कर दी हत्या

जिसमे पूर्णतः कृत्रिम भूकंप की स्थिति पैदा की गयी, फायर टीम, एनडीआरएफ टीम, भारतीय सेना ने मौके पर पहुच कर अग्नि पर नियंत्रण किया और राहत एवं बचाव कार्य करने में लग गयी, अन्य एजेंसी भी अपने संसाधनों के साथ पहुच गयी, रेस्कु ऑपरेशन के बाद अभ्यास रूप से घायलों के लिए एम्बुलेंस एवं पूरी मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

पूजा अर्चना…#नैनीताल: सीएम धामी पहुंचे मां नयना के दरबार, मांगा खुशहाली का आशीर्वाद

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल : सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी अशोक कपूर बने Dream11 में करोड़पति


इस दौरान सभी एजेंसियों ने बेहतरीन आपसी तालमेल का परिचय दिया। इस मौके पर उप-मंडल-अधिकारी (नागरिक) यदुवेंदर पॉल भी मौजूद थे। माँक ड्रिल को सभी एजेंसी से बहुत सराहा और निगम को ऐसा प्लेटफार्म देने पर धन्यवाद किया। इस माँक ड्रिल के माध्यम से आपदा को नियंत्रण करने में सहूलियत एवं आसानी रहेगी l

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म


इस अवसर पर परियोजना प्रमुख आरसी नेगी ने सभी एजेंसीज का धन्यवाद किया और आशा जताई कि इसी तरह वास्तविक आपदा में भी ये एजेंसी कार्य करेगी। प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने सन्देश दिया की परियोजना अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के दिखाए मार्ग पर अग्रषित है और सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह पुर्ण लगन से कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : VIDEO/ राजीव बिंदल ने राजगढ़ में पन्ना प्रमुखों को दिये चुनावी टिप्स, बोले-शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा

शहर या गांव…#रामपुर बुशहर : सीसीटीवी कैमरे खराब चोर उचक्कों की पौ बारह: ध्रुव

इस अवसर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टो डिसूजा, सीआईएसएफ के उप-कमांडेंट दीपक सिंह, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट प्रकाश भंडारी, एसएसबी से सहायक कमांडेंट करन चौहान, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर कालू अपनी टीम सहित मौजूद थे। पूर्वाभ्यास के इस मौके पर परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोकल पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि, विस्थापित कल्याण समिति सहित अन्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *