सद्प्रयास…#रामपुर बुशहर : देवठी में आर्यवर्त सोसायटी ने लगाया मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प, जुटी 6 पंचायतों के ग्रामीणों की भीड़

रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी ने रामपुर देवठी में दूसरे मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में 6 पंचायतों देवठी, कूहल, मुनीश, काशापाट, तकलेच, मशनु पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण ईलाज करवाने पहुंचे।

सबसे पहले आर्यवर्त सोसायटी वे अध्यक्ष कौल सिंह ने मुख्य अतिथि बीएमओ डॉ. आरके नेगी का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुर्जन नेगी उपस्थित रहे। जिसके बाद कैम्प में आये विशेषज्ञ डॉक्टरों का भी स्वागत किया गया। जिसके बाद यहां पर आए मरीजों के की जांच का सिलसिला शुरू हुआ।

कैम्प के महिला रोग विशेषज्ञ से लेकर हड्डी रोग, सर्जरी, बाल रोग सहित अन्य रोगों से संबंधित चिकित्सक मौजूद रहे। इस कैम्प में अल्ट्रासाउंड सहित रक्त की जांच तक तमाम जांचें निःशुक की गई। कैम्प के आयोजक कौल सिंह ने कहा कि रामपुर के दुर्गम क्षेत्रों में स्वस्थ सुविधा को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया यह दूसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

इससे पूर्व सोसायटी ने गानवी में भी इसी प्रकार का निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप आयोजित किया था। उन्होंने बताया कि सोसायटी लगातार ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।


उन्होंने कोरोना काल में सोसाइटी द्वारा किए गए सभी सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी सभी लोगों के बीच साझा की। इस शिविर में कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे हेल्थ वर्कर और पंचायत प्रधानों के साथ शिविर को सफल बनाने ने अपना योगदान दे रहे मेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इस कैंप के मुख्य अतिथि आरके नेगी ने कहा कि सोसायटी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम समाज के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं और दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने में मदद मिल रही है।

सोसायटी द्वारा सामाजिक हितों में की जा रही यह पहल प्रशंसनीय है।कार्यक्रम में सोसायटी के रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल, मंत्री ओम बगई, 12/20 जोन के संयोजक महेंद्र मेहता , पंचायत समिति सदस्य सरोजनी ठाकुर, सुभाष,देवठी पंचायत प्रधान संजीव कायथ, उप प्रधान अनिल चौहान, कूल पंचायत प्रधान मीरा खाची, उप प्रधान महेंद्र मेहता, मुनिष पंचायत प्रधान भजन दास, डंसा पंचायत प्रधान देश राज हुडन के साथ सोसाइटी के सदस्य गोपाल धुली, प्रकाश , राकेश शडेल, देवराज अमर देष्टा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *