शहर या गांव…#रामपुर बुशहर : सीसीटीवी कैमरे खराब, चोर उचक्कों की पौ बारह: ध्रुव
रामपुर बुशहर। ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा है कि रामपुर बुशहर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत न होने के कारण अब उनका कोई औचित्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि या तो इन कैमरों की मरम्मत की जाए या फिर इन्हें उखाड़ दिया जाए।
उन्होंने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है कि रामपुर बुशहर क्षेत्र में प्रशासन पुलिस और नगर परिषद ने सैकड़ों कैमरे लगए थे। अब इनमें से अधिकांश कैमरे खराब हो चुकी हैं। उनकी काफ समय से कोई मरम्मत नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस रामपुर के पुराने बस अड्डे पर पुलिस चौकी से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पूर्वाह्न 11 बजे एक गोपालपुर पंचायत के डोबी गांव निवासी लोभू राम से एक उठाईगिरे ने उस वक्त 63हजार रूपये से भरा झोला छीन लिया जिस वक्त वे बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। यदि यहां लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक होते तो इस उचक्के को पहचाना जा सकता था। यहं के कैमरे खराब पड़े थे।
नियुक्ति…देहरादून : मोदी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद जोशी को भाजपा ने बनाया उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी
उनका कहना है कि यदि जब भीड़ भाड़ वाला पुराना बस अड्डा सुरक्षित नहीं है तो यहां की गलियों में सुरक्षा की क्या व्यवस्था होगी। प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कांग्रेस पुलिस विभाग,नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन से अंतिम बार गुहार लगारहा है कि अगर समय रहते यह कैमरों को ठीक नहीं करवाया गया तो जल्द ही आंदोलन व चक्का जाम किया जाएगा।
दलबदल…देहरादून : भाजपा के हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार
ध्रुव शर्मा ने कहा कि रामपुर शहर में आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कैमरों के अलावा आवारा पशुओं की समस्या से पूरा शहर त्रस्त है। उन्होंंने तंज कसा कि सरकार रामपुर नगर परिषद को नगर निगम बनाना तो दूर बल्कि दर्जा गिराकर पंचायत बनाने पर तुली है।
ध्रुव शर्मा ने कहा कि जो हाल आज रामपुर शहर का है उसे देखकर लगता नहीं कि कोई शहर है, अब तो पंचायतों में भी अधिक सुविधा है। उनहोंने कहा कि शहर के लोग हजारों रुपए हाउस टैक्स देकर सुविधाओं से भी वंचित है।