स्वागत @ रामपुर बुशहर : अब से कुछ देर बाद रामपुर पहुंचेंगे सीएम जयराम ठाकुर, करना है कई योजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास, भाजपा ने की स्वागत की और विपक्ष ने विरोध की तैयारी
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रामपुर बुशहर के दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम का कायंग्रेस मौखिक स्तर पर पहले से ही विरोध करने लगी है, आज कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम में अपना विरोध कैसे दर्ज कराएंगे यह जानने के लिए खुफिया तंत्र सक्रिय हैं। दूसरी और भाजपा ने उनके स्वागत के लिए अलग से तैयारी की है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी कई दिनों से एक पैर पर खड़ा है।
अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:15 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपैड से उड़ान भरेंगे और 10:35 पर सिंगला हेलीपैड रामपुर पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से मुख्यमंत्री 11 बजे पीडब्ल्यूडी के सर्किट हाउस में जाएंगे। जहां अल्प विश्राम के बाद लगभग 12:00 बजे रामपुर के लवी मेला मैदान पहुंचेंगे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कई योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास करना है।
यहां उन्होंने आईटीआई भवन खड़ाहन, महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला के प्रशासनिक भवन, तकलेच सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बहुउद्देशीय सभागार व डीडब्ल्यूएसएस रामपुर का शुभारंभ प्रमुख हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे जहां भोजनोंपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिकारियों और आम जनता से भेंट करेंगे। तदुपरांत 4:30 बजे मुख्यमंत्री शिमला के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे।
देखें मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम