भूस्खलन ब्रेकिंग #रामपुर बुशहर: ज्यूरी के पास टनों मलबा आया सड़क पर, एनएच-5 ठप, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगीं
रामपुर बुशहर। हिमाचल के शिमला जिले को किन्नौर से जोड़ने वाले एनएच 5 पर ज्यूरी के पास भूस्खलन होने के काण टनों मलबा सड़क पर आ गया है।
इससे नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है। अंधेरा होने के कारण अभी रास्ता खोलने का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है। इस बीच किन्नौर से आने और जने वाले छोटे बड़े वाहनों की कतारे दोनों ओर लगने लगी है। सेब सीजन होने के कारण रात के समय इस मार्ग पर लोडेड ट्रक चलते हैं।
दु:खद #रामपुर बुशहर : नदी में कूदी का महिला का शव बरामद, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
लेकिन रासता बंद हो जाने के कारण अब उन्हें रात भर इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार रात लगभग साझढ़े नौ बजे भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर आ कर ठहर गया। रासता बंद होने के कारण हिमाचल रेाडचेज की बसों में बैठी सवारियों को मुश्किल हो रही है। एक अनुमान है कि यहां सुबह तक रास्ता क्लीयर किया ज सकेगा।