भूस्खलन #रामपुर बुशहर : VIDEO/ मलबा हटाने में दोनों ओर से लगी मशीनें, फिर भी शाम तक ही हो सकेगी सड़क साफ, एसडीएम मौके पर डटे
रामपुर बुशहर। शिमला जिलले के सीमावर्ती ज्यूरी में एनएच 5 पर आज हुए बड़े भूस्खलन के बाद सड़क से मलबा हटाने का काम तेजी के साथ जारी है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
इस बीच रोड़ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सेब सीजन होने के कारण किन्नौर की ओर से आ रहे लोडेड वाहन भी इस कतार में शामिल हैं।
देखें वीडियो
रामपुर के एसडीएम यदुवेंद्र पाल सुबह से मौके पर ही डटे हैं। लेकिन मलबा इतना अधिक है कि अभी इसे हटाने में शाम तक काफी काम करना पड़ेगा।
देखें वीडियो
और ऐसे पूरा पहाड़ आ गया था सड़क पर