मेनका श्याम की मौत @ रामपुर बुशहर : ‘बार’ की बैठक में हुआ तय सीएम के सामने भी उठाएंगे मामला, डीएसपी से मिलकर कहा- निष्पक्ष हो जांच
रामपुर बुशहर। एमजीएमसी चिकित्सालय खनेरी में चिकित्सकों की कथित लापरवाही से हुई महिला अधिवक्ता की मौत के मौत के मामले को बार एसोसिएशन यूं ही छोड़ देने ने के मूड में नहीं है। आज एकबार फिर ‘बार’ की बैठक बुलाई गई और तय किया गया कि दो सितंबर के रामपुर में आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने भी यह मामला उठाया जाए। अब खनेरी चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं की पूरी फाइल अधिवक्ता मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में ही खोलने की तैयारी में जुट गए हैं। बैठक के बाद अधिवकताओं का एक प्रतिनिधि मंडल डीएसपी रामपुर बुशहर चंद्रशेखर कायथ से भी मिला। उन्होंने डीएसपी से बातचीत में इस मामले की जांच निष्पक्षता से करने का आग्रह किया। डीएसपी ने उन्हें प्रकरण की जांच निष्पक्षता से कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जांच में दोषी पाए गए किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल मृतका अधिवक्ता मेनका श्याम के मामले में रामपुर का अधिवक्ता समाज काफी आक्रोशित है। उन्होंने खनेरी चिकित्सालय के चिकित्सकों पर मरीज की जान के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए बाकायदा एक रेज्यूलेशन पास करके हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भी भेज दिया था। इसी के साथ एसडीएम व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई की मांग की गई थी।
यह था पूरा मामला
शाम को पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। अब तक पुलिस ने कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं जिनमें मृतका के पति गौरव भरौच, उनके साथ उस दिन चिकित्सालय में मौजूद अनिल, कुमारी दीपा आदि रिश्तेदारों व कुछ अधिवक्ताओं एचके शर्मा व रोशन भंडारी के बयान भी इस मामले में दर्ज किए जा चुके हैं। उधर चिकित्सालय में तैनात इस केस से जुड़े चिकित्सकों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। अब जब सीएम का दो सितंबर को रामपुर का दौरा प्रस्तावित होने का पता अधिवक्ताओं को चला है तो उन्होंने आज फिर से बार एसोसिएशन की बैठक बुलाकर इस मामले की फाइल को सीएम के सामने रखने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। यदि सीएम रामपुर आएंगे तो बार का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर मेनका श्याम के मुद्दे पर तो बात करेगा ही, खनेरी चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं पर पड़े पर्दे को उनके सामने उठाएगा।
आज बैठक के बाद बार का एक प्रतिनिधि मंडल डीएसपी रामपुर बुशहर चंद्र शेखर कायथ से भी मिला। प्रतिनिधि मंडल को डीएसपी कायथ ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। और जो भी जांच दोषी पाया जाएगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।