अंबेडकर भवन…#रामशहर : बनाकर भूल गई हिमाचल सरकार, लाखों की संपत्ति बन रही खंडहर

नालागढ़। अगर बड़े से बड़े महल की देखरेख साफ सफाई और समय-समय पर मरम्मत ना की जाए तो बड़े से बड़ा महल भी खंडहर बन जाता है, ऐसे ही एक तस्वीर हम आपको दिखाने वाले हैं। सरकारी काहिली की यह तस्वीर है रामशहर से। करीबन 13 वर्ष पहले सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में एक डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से भवनों का निर्माण करवाया गया था। हिमाचल की बात की जाए तो अन्य जगहों पर तो बनाए गए अंबेडकर भवनों की हालत सही है लेकिन नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामशहर में बनाए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन की हालत खस्ता बनी हुई है।

देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानों सालों से इस भवन की रिपेयर तक नहीं हुई। भवन के बीच लोगों ने कबाड़ का सामान रखा हुआ है, भवन की दीवारें टूटने की कगार पर आ चुकी है। भवन की जितनी भी खिड़कियां है उनके शीशे टूट चुके हैं और दरवाजे एवं भवन के चारों ओर गंदगी का आलम है। पांच —पांच फिट लंबी झाड़ियों से घिरे इस भवन में कोई समारोह या कार्यक्रम नहीं होते है।


स्थानीय ग्रामीण देवी शरण,सुरेश,पारस,रणजीत,पम्मी,विक्रम दौलत,राम पाल का कहना है कि इस भवन की ना तो आज तक कोई रिपेयर करवाई गई और ना ही आज तक इस भवन में बिजली कनेक्शन और ना ही पानी का कोई कनेक्शन लग पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा इस भवन के निर्माण पर लाखों रुपया खर्च किया गया था। इसका फायदा ना तो ग्रामीणों को मिला और ना ही किसी अन्य को। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का लाखों रुपया अब बर्बाद होता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पहले डीसी सोलन और उसके बाद सरकार से शिकायतें कीं। लेकिन भवन की दशा न सुधरनी थी और न ही सुधरी। आलम यह है कि अब यह अंबेडकर भवन खस्ता हालत में है और खंडहर बनता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

ग्रामीणों ने एक बार फिर सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 शिकायत कर इस भवन की दशा सुधारने की मांग उठाई है साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि इस भवन की देखरेख का जिम्मा प्रशासन या पंचायत को दिया जाए ताकि इस भवन की समय-समय पर पैर और साफ सफाई करवाई जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके अंबेडकर भवन का निर्माण करवाया था जिसका फायदा शुरू—शुरू में लोगों को जरूर मिला था, लेकिन अब इस भवन को देखकर लेागों को डर लगने लगा है।

उनका कहना है कि रामशहर पहाड़ी क्षेत्र है और यहां पर लोगों को अपने घरों में कार्यक्रम करवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस भवन के आस पास करीबन 5 बीघा से ज्यादा जमीन भी है और भवन भी काफी बड़ा है। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यक्रम बहुत अच्छी तरीके से हो सकता है और इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल सकता है, लेकिन यहां पर बिजली एवं पानी का कनेक्शन और भवन की हालत खराब होने के चलते यहां पर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम अब नहीं होते।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/165952962349877


इस बारे में जब हमने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में मामला नहीं था, लेकिन मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में भी यह मामला आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी ।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *