हल्द्वानी… #अंतिम संस्कार के भी लाले : रानीबाग शमशान घाट रहा बंद, राजपुरा घाट पर ही हुए अंतिम संस्कार

हल्द्वानी। पहाड़ों पर बिगड़े मौसम की वजह से उफनाई गौला नदी ने रानीबाग के चित्रशिला घाट पर लोगों को अंतिम संस्कार करने से भी रोक दिया।

पूरे शमशान घट क्षेत्र के पानी से लबालब भर जाने के कारण प्रशासन ने कल रानीबाग के चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कारों पर रोक लगा दी। मजबूरन राजपुरा स्थित शमशानघाट पर लोगों को मृतकों का अंतिम संस्कार करना पड़ा।

हल्द्वानी… #ऐलान : आपदा मे मारे गये लोगों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख रूपये की राहत राशि

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

आज भी यदि गौला का पानी कम नहीं हुआ तो लोगों कों अंतिम संस्कार के लिए राजपुरा घाट का ही उपयोग करना पड़ेगा। इसलिए मृतकों के अंतिम यात्रा निकालने से पहले रानीबाग शमशान षाट की स्थिति का पता कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *