रानीखेत ब्रेकिंग : सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद बृजेश सिंह रौतेला का अंतिम संस्कार
रानीखेत। पूर्वी सिक्क्मि में ट्रक हादसे में शहीद हुए सरना गांव निवासी जवान बृजेश सिंह रौतेला का आज उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ् अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि पूर्वी सिक्कम से हासीमारा असम जाते वक्त सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक ग्राम सरना के 7 कुमाऊँ रेजीमेंट जवान बृजेश सिंह रौतेला शहीद हो गए थे।
आज प्रातः समय उनका पार्थिक शरीर ताड़ीखेत में पहुंचा। मौजूद सैनिकों, प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम सरना के खैराडेशवर महादेव मुक्तिधाम में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। भारत माता की जय व बृजेश अमर रहे के नारे लोग लगा रहे थे। बृजेश के पिता दलबीर सिंह सेना में रह चुके हैं। उन्हें सेना मेडल भी मिला था। बृजेश तीन भाई बहनों में बीच के थे। शव यात्रा में सांसद अजय टम्टा, एसडीएम, तहसीलदार ,ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, डॉ प्रमोद नैनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित थे।
हमसे का भूल हुई, उत्तराखंड में राजनैतिक भूचाल, देखिये अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री, एसजे टीवी की विशेष पेशकश