देहरादून न्यूज : रानीपोखरी पुलिस ने मनाई असली दीवाली, अकेले रह रहे बुजुर्गों को घर जाकर मिठाई बांटी, माला पहनाई
रानीपोखरी। प्रसन्नता, वैभव व प्रेम के प्रतीक दीपावली पर्व के अवसर पर रानीपोखरी पुलिस ने ऐसे लोगों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछी जो वर्षों से अपने घरों में एकाकी जीवन जी रहे हैं। पुलिस के जवानों ने अकेले जीवन जी रहे बुजुर्गों को फूल मालाएं पहनाईं और उन्हें मिठाई देकर दीपावली की खुशियां बांटी।
रानीपोखरी पुलिस की इस पहल की खूब प्रशंसा हो रही है। उत्तराखंड के देहरादून जनपद की रानीपोखरी पुलिस की इस सराहनीय पहल से कई बुजुर्गों की दिवाली स्मरणीय बन गई।
दरवाजे पर पुलिस उनका हालचाल जानने पहुंची तो बुजुर्गों की आखें छलक पड़ीं। इन बुजुर्गों से अपने दूर है। त्योहार के समय भी वे अपनों से दूर हैं।
पुलिस ने बुजुर्गों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उन्हें ये अहसास दिलाया कि वह अकेले नहीं है। पुलिस उनके साथ हर परिस्थिति में खड़ी है।
परिवार से ठुकराए या अन्य परिस्थतियों के चलते अकेले रह रहे उन बुजुर्गों के लिए कोई त्योहार नहीं होता, लेकिन यह दिवाली उनके लिए यादगार बन गई।
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम पूछी।
पुलिस ने दीपावली त्योहार की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरित किया गया औक कोई भी समस्या होने पर थाने को अवगत कराने के लिए कहा गया।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाले सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जाना गया।
सीनियर सिटीजनों से मुलाकात के दौरान जब थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम लिस्ट्राबाद निवासी अमरदेई से मुलाकात की।
अमरदेई ने उन्हें बताया कि कि वे दो साल से अपाहिज हैं, आज तक मेरी कुशलता पूछने कोई भी नहीं आया, लेकिन आज उनका हालचाल जानने कोई पहुंचा। महिला ने पुलिस जवानों को आशीर्वाद दिया।