हल्द्वानी : सप्ताह में तीन दिन खोला जाए राशन की दुकानों को, देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने इन्दिरा हृदयेश को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने हुकुम सिंह कुंवर (प्रदेश अध्यक्ष) एवं जीवन सिंह कार्की (कार्यकारी अध्यक्ष कुमाऊं) के नेतृत्व में प्रदेश में व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश को उनके आवास में दिया। नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के सामने प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुवंर ने व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन सीमित समय के लिये राशनों की दुकान खुलने से भीड़ उमड़ रही है जिससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो रहा है। इससे कोरोना फैलने का भय और बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर भीड़ बढ़ने पर पुलिस प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है जो नहीं होना चाहिये। इसलिये राशन की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोला जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इन्दिरा हृदयेश ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विस्तृत वार्ता कर सप्ताह में तीन दिन दुकान खोलने एवं बन्द करने के समय को बढ़ाये जाने एवं इस दौरान पुलिस उत्पीड़न की कार्यवाही न करने हेतु कहा गया। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता करने से पूर्व काबीना मंत्री आपदा प्रबन्धन सदस्य सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव ओम प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी नैनीताल से भी जानकारी हासिल की थी। जनभावनाओं को सरकार तक पहुंचाने एवं उस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया तथा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में व्यापारियों द्वारा दिये जा रहे सहयोग की सराहना की।

इस अवसर पर हुकुम सिंह कुंवर, जीवन कार्की, नीरज प्रभात गर्ग, हेमन्त साहू, राकेश बेलवाल, राजकुमार केसरवानी, अतुल गुप्ता, अजय कृष्ण गोयल, पंकज कश्यप, गौतम अरोरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *