सोलन न्यूज : रामलीला में आज होगा रावण राज का अंत, सीता माता होंगी मुक्त

सोलन। गंजबाजार में चल रही रामलीला में आज अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली लीला में मेघनाद वध और फिर बुराई के प्रतीक रावण का अंत और माता सीता की अशोक वाटिका से रिहाई के दृश्य मंचित किए जाएंगे।

इससे पूर्व कल देर रात संपन्न हुई रामलीला में हनुमान द्वारा महीरावण का वध कर बलि के लिए ले जाए गए रा व लक्ष्मण की मुक्ति के दृश्य के बाद कुंभकरर्ण के अंत तक की लीला का मंचन किया गया। कल की रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि सोलन के प्रतिष्ठित व्यवसायी नागरमल शामिल हुए।

शूलिनी माता से जुडे 6 रहस्य। क्या है गर्भग्रह में रखी 62 मूर्तियों का राज

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास


सोलन के गंज बाजार में चल रही रामलीला में आज रावण वध और सीता माता के अशोक वाटिका से रिहाई के दृश्य मंचित किए जाएंगे। रामलीला के मंचन के दृश्यों को बच्चों से जोड़ने के उद्देश्य से रामलीला के मंचन के दौरान शुरू की गई प्रश्नोत्तरी को खूब वाहवाही मिल रही है। इस दौरान संचालक रामलीला के दिखाए गए दृश्यों से जुड़े तीन सवाल बच्चों से पूछते हैं।

इनका सही जवाब देने वाले तीन बच्चों को मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मनित करवाया जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चे शाम से ही रामलीला मंच के सामने आकर बैठ जाते हैं।


कल की रामलीला में सोलन के व्यवसायी नागरमल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रामलीला मंडल के प्रधान धर्मेंंद्र ठाकुर, निर्देशक हरीश मारवाह, उपाध्यक्ष कुलदीप रावत, सह निर्देशक राकेश अग्रवाल, महासचिव सुमित खन्ना, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव गुरशरण सिंहख व संज वर्मा आदि ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिहृन देकर सममानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


रामलीा के मंचित दृश्यो में श्रीराम व लक्ष्मण का अपहरण करके पाताल लोक ले जाने वाले महीरावण को हनुमान द्वारा वध व कुंभकर्ण का वध की लीलाओं का मंचन किया गया।

कल दशहरे के अवसर पर श्रीराम शोभयात्रा के रूप में लक्ष्मण व अपनी वानर सेना के साथ ठोडो मैदान पहुंचेंगे। जहां उनके हाथों रावण के पुतले का दहन करया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *