मंडी ब्रेकिंग : माता- पिता के साथ पहुंचा ससुराल, पत्नी को पीटा, सास पर चाकू से वार, ससुर को भी धुना, ढाई साल के बेटे को दूसरी मंजिल से नीचे फेंका

मंडी। हिमाचल के मंडी जिले के संधोल के भूर गांव में एक व्यक्ति ने अपने मायके में रह रही पत्नी के साथ मारपीट के बाद अपने ढाई साल के बेटे को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। यह नहीं उसने अपनी सास को भी चाकू से वार करके घायल कर दिया। बच्चे और उसकी मां को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल कर ली। उसकी सास को प्राथमिक उपचार के बाद संधोल के सिविल अस्पताल से ही घर भेज दिया गया। घटना के समय आरोपी के माता पिता भी वहीं थे लेकिन वे दूसरे कमरे में बैठे थे।

घटना शुक्रवार की है। इस घटना में घायल हुई आरोपी की पत्नी वे बेटे को पहले सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। जबकि आरोपी की सास को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । यू तो इस हमें में इस हमले में ससुर को भी चोटें पहुंची हैं। घयल मं बेटे की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पीड़िता के पिता हेमराज का कहना है कि आरोपी शादी के बाद से उनकी बेटी से मारपीट करता था। इसके चलते उनकी बेटी मायके में रह रही थी। पीड़िता सुषमा देवी 30 की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उनके मुताबिक शुक्रवार को घटना के वक्त आरोपी के मां-बाप भी उन्हीं के घर समझौता करवाने आए थे और दूसरे कमरे में मौजूद थे।

हिंदुस्तान से नहीं असल में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से अलग हुआ पाकिस्तान

घटना के वक्त उनकी बेटी अपने कमरे में बच्चे को सुला रही थी कि आरोपी ने अचानक ही उनकी बेटी और दोहते पर हमला कर दिया। उनकी पत्नी भी उस वक्त कमरे में मौजूद थी। आरोपी ने दरवाजा बंद कर उनकी बेटी और पत्नी पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आए और दरवाजा तोड़कर पीड़िता के पिता बीच बचाव करने लगे, जिसमें उन्हें भी चोट पहुंची। आरोपी ने अपने ही मासूम बच्चे को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे पटक दिया, जिसमें बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था।

हिमाचल में तीन विस उपचुनाव : मरे हुए सांपों को तो गले में नहीं डाल लिया भाजपा ने

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: जिला में गर्मी के कारण लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि

घटना के बाद लोगों का गुस्सा इतना था कि वे आरोपी को दबोचने के लिए निकले, लेकिन वह बच कर साथ ही बनी पशुशाला में छिप गया। गांव वालों ने पुलिस को खबर देकर आरोपी को पकड़वा दिया। आरोपी की पहचान भरत पठानिया 34 साल, पुत्र हरनाम सिंह तहसील टिहरा कोट पंचायत के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पकड़ा गया रात के समय सड़क किनारे खड़े नई नवेली पिकअप उड़ाने वाला, रबौण का रहने वाला है आरोपी

नालागढ़ का रण : निर्दलीय खड़े होकर न बिगाड़ दें खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *