कुमाऊं…जसपुर के दो संग्रह अमीनों के निलंबन की संस्तुति
काशीपुर। एडीएम ने तहसील और एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर अफसरों को जल्द ही लंबित मामले निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही वसूली में लापरवाही बरतने वाले दो संग्रह अमीनों के निलंबन की संस्तुति डीएम को की।
इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में मिली खामियों को समय सीमा के भीतर सुधारने की अफसरों को हिदायत दी। शनिवार शाम करीब चार बजे जसपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे एडीएम ललित नारायण मिश्र ने कोर्ट एवं कार्यालय के अभिलेख देखे।
इसके बाद उन्होंने तहसील में संग्रह कक्ष, नजारत, भूलेख कक्ष, नायब नाजिर कक्ष और ई.डिस्ट्रिक्ट आदि कक्षों का निरीक्षण किया और कर्मियों से वसूली, प्रमाण पत्र दाखिल खारिज और 143 की पत्रावलियों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने पीएम किसान निधि पर संतोष जताते हुए किसानों के कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। एडीएम ने एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार पूनम पंत से भी कई जानकारियां ली तथा जनहित के कार्यों को लंबित न कर शीघ्र निपटाने को कहा। एडीएम ने नाजिर कक्ष में धनराशि का मिलान न होने पर ऑडिट कराने एवं काफी समय से गायब लेखपाल आजाद सिंह को चार्जशीट देने के एसडीएम को निर्देश दिए।
एडीएम ने वसूली में लापरवाही बरतने पर संग्रह अमीन संजय सक्सेना और अंशुल रावत को निलंबित करने की डीएम को संस्तुति की। एसडीएम ने बताया एडीएम ने पुराने मामलों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये हैं।
बताया मुआयना करीब आठ बजे तक चला। यहां नायब तहसीलदार राजेश चौहान, प्रकाश मेहर, मोहित चौहान, विंतेश सक्सेना व एचएस जोशी आदि उपस्थित थे।