लंबे समय से आधार में लटके रानीधारा रोड का पुनर्निर्माण कार्य हुआ शुरू

एस एस कपकोटी 

नगर के मुख्य संपर्क मार्ग रानी धारा रोड में सीवर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद भी रोड की मरम्मत नहीं हो पाई जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भारी आक्रोश था लोग लगातार आंदोलन कर रोड के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे।

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ रानीधारा सड़क का दौरा किया तथा जनता को विश्वास दिलाया  की रानीधारा मार्ग का सुधारीकरण आरंभ हो चुका है सड़क के सुधारीकरण में पैसे की कमी किसी भी तरह से आने नहीं दी जाएगी  

उन्होंने कहा है कि वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा क्रमशः 25 लाख और 15 लाख की धनराशि के टेंडर हो चुके हैं तथा 25 लाख के टेंडर से कार्य आरंभ हो चुका है दूसरे टेंडर के आवंटन की तिथि 9 जुलाई है टेंडर के आवंटन पश्चात अभिलंब कार्य आरंभ हो जाएगा इसी के साथ उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 67 लाख रुपए डामरीकरण के लिए स्वीकृत है जिससे सीसी एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स में कन्वर्ट करना है जो शीघ्र कर लिया जाएगा उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी यदि धनराशि कम पड़ेगी तो वह सरकार से धन लेकर आएंगे इसके साथ ही इन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी ना हो उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात हुई और मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

 कैलाश शर्मा ने कहा कि वे यहां पर राजनेता बनकर नहीं आए बल्कि अल्मोड़ा की जनता के साथी के रूप में आए हैं उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उन्हे लगातार मिलता रहा है और जनता से संबंधित मुद्दे पर वह गंभीरता पूर्वक काम करते रहे हैं सड़क सुधारीकरण को लेकर चल रहे धरने के बारे में पूछ पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह काम करने में यकीन करते हैं ऐसे धरने इत्यादि से काम में देरी होती है उन्होंने कहा है जब कार्य शुरू हो चुका है तो ऐसे धरने का क्या औचित्य है यह उनकी समझ से परे है उन्होंने कहा जानता से भी अपील की है कि कार्य गुणवत्ता पूरक हो इसमें सभी लोग भी सहयोग करें और कम से कम अपने घर के आगे होने वाले कामों पर नजर बनाए रखें उन्होंने कहा कि जब कार्य हो रहा है तो इसकी गुणवत्ता के साथ हो और आने वाले कई वर्षों तक मार्ग बेहतर दशा में रहे ।

भाजपा नगर अध्यक्ष एव निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा की उनके द्वारा लगातार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए लगातार प्रयास किए गए इस बात से सभी अवगत है उन्होंने कहा है कि सुधारीकरण का कार्य आरंभ हो गया और वह स्वयं समय समय पर जनता के बीच में उपस्थित होकर कार्य गुणवत्ता से हो इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण को लेकर कुछ लोग क्षेत्र वासियों को भ्रमित कर धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं जो की सरासर गलत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

 इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी तहसीलदार ज्योति धपवाल लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीप पांडे पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल धर्मेंद्र बिष्ट कैलाश गुरुरानी महेश बिष्ट एस.एस.पथनी सभासद सौरभ वर्मा जगमोहन बिष्टअर्जुन बिष्ट मनोज जोशी बी.पी डंगवाल चंदन बहुगुणा मोहित बिष्ट नमन गुरुरानी पारस कांडपाल डी.सी उप्रेती विजय तिवारी पुष्पा तिवारी वीरेंद्र बिष्ट मुकुल पंत किरण भाकुनी ललित भाकुनी हरीश जोशी धीरू पंत नवीन बिष्ट पान सिंह बिष्ट जल निगम के अवर अभियंता मंजुल मेहता नगर पालिका के लक्ष्मण सिंह भंडारी अमीन बसंत बल्लभ पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *